Piyush Goyal is handling many projects of Modi in Benaras। Piyush Goyal has been Chartered Accountant and successful Investment Banker
[caption id="attachment_16758" align="aligncenter" width="650"] piyush goyal New railway minister of India[/caption]
नई दिल्ली। संडे को देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कैबिनेट में व्यापक फेरबदल किया। कैबिनेट के चार मंत्रियों को प्रमोशन देकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया। साथ ही 9 नए चेहरों को शामिल कर उन्हें राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
भरोसेमंद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने अपने भरोसेमंद मंत्री पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि पीयूष गोयल PM के भरोसेमंद मंत्रियों में से एक हैं। MODI ने इसके पहले भी पीयूष गोयल को बनारस में कई अहम प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी दे रखी है।
ग्रामीण इलाकों के विद्युतीकरण, बिजली वितरण कंपनियों को ऋण बोझ से मुक्त करने और कोल इंडिया के प्रदर्शन में सुधार लाने वाले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल को प्रमोशन देते हुए उनको रेलवे जैसे अति महत्वपूर्ण मंत्रालय की कमान सौंप दी। पीयूष गोयल एक सफल चार्टर्ड अकांउटेंट और इनवेस्टमेंट बैंकर रह चुके हैं।
Tweet कर सभी मंत्रियों को दी PM ने बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्रियों को सोशल मीडिया Twitter पर Tweet कर बधाई दी। ट्वीट के बाद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी चीन में होने वाले सम्मेलन के लिए तुरंत रवाना हो गए।
Post A Comment:
0 comments: