Mathura के राधा रानी मंदिर में सहारा ढूंढने आई थी बेसहारा महिला | Mathura पुलिस ने आरोपित रसोइया कन्हैया को किया Arrest
[caption id="attachment_17104" align="aligncenter" width="696"] mathura-rape radha rani temple[/caption]
Mathura। उत्तर प्रदेश के Mathura जिले में स्थित राधा रानी मंदिर परिसर में आसरा ढूंढने आई ओडिशा की एक महिला के साथ दरिंदे ने हैवानियत का खेल खेला। सो रही महिला के साथ दरिंदे ने पहले गंदी हरकतें की। इतना ही नहीं कामांध वहशी बाद में महिला को जबरन उठा ले गया।
https://youtu.be/MAIdJaSks90
Mathura के राधा रानी मंदिर परिसर में सो रही थी महिला
Mathura के बरसाना में ओडिशा की रहने वाली एक महिला राधा अष्टमी के दिन पहुंची। 11 सितंबर की रात वह राधा रानी मंदिर परिसर में सो गई। Mid-Nigh राधा रानी मंदिर के रसोइया कन्हैया ने सो रही इस महिला से सोते समय काफी देर तक न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि अश्लीलता भी की। गंदी हरकते करने के बाद कन्हैया चला गया। कुछ देर बाद वह अपने दोस्त राजेंद्र यादव के वापस लौटा और महिला को जबरन वहां से उठा ले गया। इंसानियत और मानवता को शर्मशार करने वाली यह वारदात CCTV में कैद हो गई।
Mathura के राधा रानी मंदिर परिसर में दोनों ने किया गैंगरेप
Mathura में बने राधा रानी मंदिर में ही दोनों आरोपितों ने महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। इस दौरान महिला ने मदद की गुहार लगाई लेकिन दोनों जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे। अगले दिन पीड़िता ने घटना की जानकारी मंदिर प्रशासन को दी। सोशल मीडिया के जरिए मामला पुलिस प्रशासन के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब CCTV को खंगाला तो पूरी वारदात कैमरे में कैद मिली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रेप की FIR रजिस्टर्ड कर ली। Mathura ब्यूरो चीफ के मुताबिक पुलिस ने कन्हैया नाम के रसोइये को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपित राजेंद्र यादव की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: