Lucknow के मड़ियांव थाना एरिया में हुई वारदात। पति के साथ इलाज कराने पहुंची थी बीमार युवती। पति को गुमराह कर झोलाछाप ने भेज दिया था घर। नशीला इंजेक्शन लगाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में इलाज के लिए गई युवती को नशीला इंजेक्शन लगाकर “झोलाछाप” ने क्लीनिक में ही Rape कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर मड़ियांव पुलिस ने आरोपी “झोलाछाप” के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड कर उसे Arrest कर लिया है।
“झोलाछाप” ने पति को गुमराह कर भेज दिया घर
यह सनसनीखेज वारदात यूपी की राजधानी Lucknow के मड़ियांव थाना एरिया में घटित हुई। पीड़ित युवती का आरोप है कि वह इलाज कराने के लिए क्लीनिक गई थी। इलाज के दौरान “झोलाछाप” ने युवती के पति को गुमराह कर उसे बहाने से घर भेज दिया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा उसके साथ रेप किया। पति जब क्लीनिक पहुंचा तो होश में आई पीड़िता ने घटनाक्रम की जानकारी दी।
25 हजार ले लो और समझौता कर लो
पीड़ित युवती का आरोप है कि थाना पुलिस से शिकायत करने के बाद Lucknow के मड़ियाव स्थित एक मोहल्ले में क्लीनिक चलाने वाले “झोलाछाप” समझौते के लिए दबाव भी बनाया। उसने 25 हजार रुपए का लालच भी दिया लेकिन युवती नहीं मानी और मुकदमा पंजीकृत करा दिया। मड़ियांव पुलिस का कहना है कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: