बाराबंकी का रहने वाला अमित मेरठ में हलवाई की दुकान पर था कारीगर। प्रेमिका के निकाह की बात का पता चलने पर दो सप्ताह पहले ही आया था गांव। मंडे की सुबह प्रेमी-प्रमिका ने गांव के बाहर दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। प्रेमी युगल की खुदकुशी पर दोनों परिवारों में मचा कोहराम।
बाराबंकी। राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद में प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से लटकते मिले। खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने प्रेमी युगल के शवों को देख सूचना लोकल पुलिस को दी। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बाराबंकी के सतरिख थाना एरिया में मिला प्रेमी युगल का शव
बाराबंकी जनपद के सतरिख थाना एरिया के ताहीपुर तमरसेपुर गांव के बाहर प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटकता मिला तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थानेदार राजेंद्र प्रसाद ओझा के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शिनाख्त कराने के बाद उन्होंने प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम भेजवाया। थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई।
दो महीने बाद होना था प्रेमिका का निकाह
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि बाराबंकी के जनपद तमरसेपुर गांव निवासी विक्रम नाई का लड़का अमित (21) मेरठ में मिठाई की दुकान पर कारीगरी करता था। दो सप्ताह पहले ही अमित गांव आया था। गांव में रहेन वाले मोहम्मद अतीक की बेटी सहरबानों (20) के साथ उसके प्रेम-प्रसंग थे। कुछ दिन पहले सहरबानों के परिजनों ने उसका निकाह तय कर दिया था। नवंबर महीने में सहरबनों का निकाह था।
परिवार और गांव के लोगों को नहीं पता था प्रेमी युगल “प्रेम कहानी”
ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक दोनों के प्रेम कहानी का किसी को कुछ भी पता नहीं था। शायद दोनों अपने प्यार के बारे में बताते तो परिवार के सदस्य शादी भी कर देते लेकिन दोनों ने किसी को कुछ भी नहीं बताया। प्रेमी युगल के सुसाइड की चर्चा काफी दूर-दूर तक फैल गई। जिसके चलते मौके पर काफी बीड़ जमा हो गई।
Post A Comment:
0 comments: