हैट्रिक लगाने वाले टीम इंडिया के तीसरे गेंदबाज बने Kuldeep Yadav | Kanpur के चकेरी एरिया में है Kuldeep Yadav का घर
[caption id="attachment_17296" align="aligncenter" width="640"] cricketer kuldeep yadav[/caption]
कोलकाता। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav की हैट्रिक से भारत ने कोलकाता वन-डे मैच में कंगारू टीम को करारी शिकस्त दे दी। कुलदीप ने कमाल की बॉलिंग करते हुए वन-डे कैरियर में अपनी पहली हैट्रिक लगाई। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें और अपने 8वें ओवर में ये कारनामा किया। अपनी दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने आस्ट्रेलिया के लगातार तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अपनी इस हैट्रिक के साथ कुलदीप यादव ने टीम इंडिया की जीत भी पक्की कर दी। इस हैट्रिक के साथ कानपुर का नाम भी वर्ल्ड क्रिकेट से जुड़ गया। गौरतलब है कि कुलदीप यादव कानपुर के ही रहने वाले हैं। चकेरी के लालबंगला एरिया में उनका परिवार रहता है।
Kuldeep Yadav हैट्रिक की बदौलत टीम इंडिया ने 50 रनों से जीता मैच
Kuldeep Yadav की बेहतरीन हैट्रिक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रनों से मात दी। भारत से मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 202 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली।
World रैंकिंग में नंबर वन बनी टीम इंडिया
Kuldeep Yadav के हैट्रिक की बदौलत जीत का स्वाद चखने वाली टीम इंडिया को दोहरी खुशी मिली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड रैंकिंग में अपनी सुधार करते हुए नंबर वन के पायदान पर पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
https://twitter.com/BCCI/status/910887428952440837
Kuldeep Yadav की हैट्रिक के शिकार
मैथ्यू वेड को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया (32.2 ओवर)
एस्टन अगर को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया (32.3 ओवर)
पैट कमिंस को कुलदीप यादव ने धोनी के हाथों कैच आउट करवाया (32.4 ओवर)
हैट्रिक लगाने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने कुलदीप
Kuldeep Yadav वन-डे क्रिकेट में भारत की तरफ से हैट्रिक लगाने वाले तीसरे गेंदबाज बने। पहली हैट्रिक 1987 के वर्ल्डकप मैच में तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाई थी। उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रह चुके कपिलदेव ने भी हैट्रिक लगाई। कोलकाता के वन-डे मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
https://twitter.com/BCCI/status/910887428952440837
Post A Comment:
0 comments: