Kanpur की जूही पुलिस ने वीनेश के मौत की "मिस्ट्री" सुलझाने के लिए महिला मित्र को हिरासत में लिया | समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहता था वीनेश
[caption id="attachment_17188" align="aligncenter" width="720"] vinesh yadav (File Photo)[/caption]
कानपुर। Kanpur के साउथ सिटी स्थित बारादेवी चौराहे के पास एक सिनेमा हॉल में महिला मित्र के साथ फिल्म देखने पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मिलने से सिनेमा हॉल के अंदर हड़कंप मच गया। Kanpur की जूही पुलिस महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Kanpur के बर्रा 7 का रहने वाला था वीनेश यादव
वीनेश यादव (31) Kanpur के साउथ सिटी स्थित बर्रा भाग 7 एरिया का रहने वाला था। बताया जा राह है कि मंडे की दोपहर वह अपनी महिला मित्र के साथ बारादेवी चौराहा स्थित एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गया था। फिल्म खत्म होने के बाद महिला मित्र ने वीनेश को उठाया तो वह उठा नहीं। महिला मित्र के शोर मचाने पर सिनेमा हाल के अंदर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वीनेश को हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समाजवादी पार्टी से जुड़ा था वीनेश यादव
सूत्रों के मुताबिक Kanpur निवासी वीनेश यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ा था। वह सपा के हर कार्यक्रम में सक्रिय रहता था। जूही इंस्पेक्टर के मुताबिक मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी। फिलहाल महिला मित्र को हिरासत में लेकर उससे इंट्रोगेशन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि संभव है कि हार्ट अटैक से वीनेश की मौत हो गई हो या फिर उसने खुद ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो। आशंका इस बात की भी है कि कहीं महिला मित्र ने ही तो उसे कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं खिला दिया। इन सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: