Kanpur की चकेरी पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची | भाई-भाभी को गोली मारने के बाद हमलावर युवक फरार
[caption id="attachment_17127" align="aligncenter" width="583"] police arrive chakeri sanigwan[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। Kanpur के चकेरी थाना एरिया स्थित सनिगवां इलाके में पैसों को लेनदेन में युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दंपति लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकला। घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kanpur सनिगवां में रहता है घायल नईम का परिवार
Kanpur के सनिगवां एरिया के मोहल्ला सावित्री नगर निवासी नईम पेशे से ट्रेवल एजेंट है। नईम चार भाइयों में सबसे बड़ा है। नईम से छोटे भाई नदीम, अजीम और अलीम घर पर ही रहते हैं। परिजनों के मुताबिक घायल नईम ने कुछ समय पहले अपने भाई नदीम से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। पारिवारिक स्थित सही न होने की वजह से नईम डेढ़ लाख रुपए अपने भाई को वापस नहीं कर पा रहा था। जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ।
Kanpur के कांशीराम हास्पिटल हैलट रेफर किए गए दंपति
Kanpur के सनिगवां स्थित घर पर शनिवार सुबह नदीम तमंचे से अपने भाई नईम और भाभी शहनाज को गोली मार दी। फायरिंग सुनकर बहन उज्मा नईम के कमरे में पहुंची तो वहां और नईम और शहनाज लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़े तड़प रहे थे। उज्मा के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। मोहल्ले वालों की मदद से घायल दंपति को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने दोनों की हालत चिंताजनक देख हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस के मुताबिक हमलावर नदीम फरार है। शहनाज के पेट में और नईम के छाती के पास गोली लगी है।
Post A Comment:
0 comments: