Kanpur के काकादेव एरिया में डेढ़ महीना पहले हुए गैंगवार से जुड़े हैं तार | दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप
कानपुर। Kanpur सिटी की कल्याणपुर Police ने मंगलवार की सुबह एक देशी बम बरामद किया। यह बम गैंगवार में आरोपित रहे एक दबंग के मकान के बाहर पुलिस को मिला। पुलिस ने एंटी सबोटॉज टीम से संपर्क कर बम को निष्क्रिय कराने की बात कही। क्षेत्राधिकारी LIU के कहने पर पहुंची एंटी सबोटॉज टीम ने बम को निष्क्रिय किया। टीम का कहना है कि देशी बम था। काफी शक्तिशाली नहीं था लेकिन इस बम से किसी को भी घायल किया जा सकता था।
Kanpur के काकादेव में डेढ़ महीना पहले हुए गैंगवार से जुड़ा है मामला
सूत्रों के मुताबिक Kanpur के कल्याणपुर स्थित जिस मकान के बाहर से यह देशी बम मिला है वह व्यक्ति डेढ़ महीना पहले काकादेव एरिया में हुए एक गैंगवार में शामिल रहा था। तब उसने पुलिस के एक रिटायर्ड दीवान के घर पर बम चलाए थे। इस मामले में पुलिस के बड़े अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे थे। पुलिस ने दबंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन उसके बाद से वह भूमिगत हो गया। इन दिनों वह किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
Kanpur की कल्याणपुर पुलिस ने कहा, “पटाखा बम था”
Kanpur की कल्याणपुर पुलिस के इंस्पेक्टर ने www.redeyestimes.com से बातचीत में कहा कि बरामद किया गया बम देशी नहीं था बल्कि यह एक पटाखा बम था। जबकि हकीकत यह है कि बारूद और अन्य वस्तुओं का प्रयोग कर बम को एक डिब्बे में रखकर बनाया गया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। रिटायर्ड दीवान के पक्ष का कहना है कि यह बम फिर से हमला करने के लिए लाया गया था। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि हमले के नियत से यह बम रखा गया था। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है।
Post A Comment:
0 comments: