Kanpur में इलाहाबाद रेलवे क्रासिंग के पास हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस के पीछे दुरंतो और उसके ठीक पीछे उसी ट्रैक पर महाबोधि एक्सप्रेस भी पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों ट्रेनों के बीच महज 100 का ही अंतर था। जरा सी लापरवाही होती तो सैकड़ों जिंदगियां तबाह हो जातीं।


kanpur train trac

कानपुर Kanpur में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एक ट्रैक पर तीन एक्सप्रेस ट्रेन लापरवाही के चलते आ गईं। तीनों ट्रेनों के बीच दूरी महज 100 की बची थी। खास बात यह रही कि समय रहते तीनों ट्रेनों को किसी तरह से रोक लिया गया। जिसके चलते तीनों ट्रेनों को समय रहते रोक दिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing InstitutionKanpur के इलाहाबाद क्रासिंग के पास ट्रैक पर आईं तीन ट्रेन

Kanpur के इलाहाबाद क्रॉसिंग से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह 10 बजे के करीब हुई। दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस एक दूसरे के पीछे आ गई। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक तीनों ट्रेन करीब 100 की दूरी पर ही थीं। जरा सी लापरवाही बड़े हादसे की वजह बनती और सैकड़ों जिंदगियां काल के गाल में समां जातीं।

जिम्मेदारों ने मुंह पर जड़ा ताला

Kanpur में बड़ा रेल हादसा ईश्वर की कृपा से टल गया लेकिन गल्ती कहां और कैसे हुई ? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। कोई भी जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक "इलाहाबाद क्रासिंग आने के पहले ट्रेन अचानक रुक गई। जब हम लोगों ने बाहर निकलकर देखा कि तो उसी ट्रैक पर दुरंतो खड़ी थी। महाबोधि भी हमारी ट्रेन के पीछे कुछ ही दूरी पर खड़ी है। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था।"

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: