Gorakhpur की Police को नग्न अवस्था में मिले कई युवक-युवतियां | रेलवे स्टेशन के पास कई होटल और गेस्ट हाउस रहे पुलिस के रडार पर
[caption id="attachment_17023" align="aligncenter" width="710"] anand guest house gorakhpur[/caption]
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल स्थित Gorakhpur जनपद की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास बने कई होटल और गेस्ट हाउस में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। चर्चित आनंद गेस्ट हाउस के अंदर पुलिस को आपत्तिजनक हालत में कई जोड़े मिले। इसमें कई के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। इसमें कुछ रईसजादे भी शामिल हैं। मीडिया के कैमरों के सामने यह सभी अपना चेहरा ढकते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक पकडी गई युवतियों में कई कालगर्ल भी शामिल हैं। एसपी क्राइम की अगुवाई में पुलिस टीम सभी से इंट्रोगेशन कर रही है।
[caption id="attachment_17024" align="aligncenter" width="720"] gorakhpur anand hotel[/caption]
Gorakhpur जनपद की Police को मौके से मिली शक्तिवर्धक दवाइयां
सूत्रों के मुताबिकरेलवे स्टेशन के पास बने कई होटल और गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट की खबर Gorakhpur पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार दोपहर को पुलिस की टीम ने अचानक इन सभी जगहों पर छापेमारी शुरु की। आनंद गेस्ट हाउस में जब पुलिस पहुंची तो वहां बने कमरों में मौजूद जोड़ों में हड़कंप मच गया। कई युवतियों और युवकों के शरीर पर कपड़े तक नहीं मिले। पुलिस को मौके से तमाम शक्तिवर्धक दवाइयां, अश्लील साहित्य समेत अन्य तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं मौके से मिली हैं।
Gorakhpur से यूपी के कई जिलों में होती थी लड़कियों की सप्लाई
Gorakhpur जनपद की पुलिस के तरफ से बड़ी कार्रवाई होने के बाद से गेस्ट हाउस संचालकों, होटल मालिकों में हड़कंप का माहौल है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आनंद गेस्ट हाउस से यूपी के कई जिलों में लड़कियों और कालगर्लों की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस को यह जानकारी पकड़े गए लोगों ने ही दी है। Gorakhpur जनपद की पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस के मैनेजरों समेत करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सेक्स रैकेट के तार यूपी के किन-किन जिलों से जुड़े हैं ? माना जा रहा है कि कई राजनीतिक दल के नेताओं का भी यहां पर आमदरफ्त होती थी। जिसके चलते गेस्ट हाउस का मालिक लंबे समय से यह अनैतिक कारोबार कर रहा था।
Post A Comment:
0 comments: