The youth reached media gallery in front of Dinesh Sharma platform। Police seized the young man's revolver
[caption id="attachment_16942" align="aligncenter" width="693"] a man with pistol in dinesh sharma meeting agra[/caption]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम Dinesh Sharma की सुरक्षा शनिवार को उस समय तार-तार हो गई, जब कमर में रिवाल्वर खोंसकर एक युवक उनके मंच के सामने जा पहुंचा। डिप्टी सीएम की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षा बलों की नजर पड़ी तो पुलिस को अफसरों को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को Arrest कर लिया गया है। Dinesh Sharma किसानों की ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए पहुंचे थे।
पुलिस ने युवक की रिवाल्वर जब्त की
आगरा में ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित करने के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम Dinesh Sharma को आमंत्रित किया गया था। मंच के ठीक सामने कमर में रिवॉल्वर खोंसकर एक युवक जा पहुंचा। सुरक्षा कर्मचारियों की निगाह पड़ी तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को फिलहाल जब्त कर लिया है।
86 लाख किसानों का एक लाख का ऋण माफ : Dinesh Sharma
आगरा में किसानों का ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम Dinesh Sharma ने कहा कि यूपी के 86 लाख किसानों का एक लाख का ऋण पूरी तरह से माफ किया जा चुका है। गांवों में किसानों को आवास दिए जा रहे हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार गांव के किसानों को बिजली देने का कार्य कर रही है। साथ ही प्राथमिक स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को मुफ्त स्कूल ड्रेस मुहैया कराने का काम भी सरकार कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: