गाजियाबाद। बिहार के बक्सर जिले के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट (DM) मुकेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को गाजियाबाद में खुदकुशी कर ली। उनका शव गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। 2012 बैच के IAS अफसर ने खुदकुशी क्यों की ? इस बात का पता नहीं चल सका है। .
Police को दी गई थी खुदकुशी की सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय जनकपुरी में एक होटल की 10वीं मंजिल पर आत्महत्या के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने फोन से किसी को एक मैसेज भी भेजा। मैसेज की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दी गई लेकिन दिल्ली पुलिस मुकेश पांडेय की तलाश नहीं कर सकी। इसके बाद DM ने गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
WhatsApp पर भेजा खुदकुशी का मैसेज
व्हाट्सऐप पर भेजे सुसाइड मैसेज में डीएम मुकेश ने लिखा, 'मैं पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी एरिया में होटल पिकादिल्ली की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं और इंसान के अस्तित्व पर से मेरा विश्वास उठ गया है। मेरा सुसाइड नोट लीला पैलेस होटल के रूम नंबर 742 में एक बैग में रखा है। मैं माफी चाहता है, सभी को मेरा प्यार, प्लीज मुझे माफ कर देना।'
10 दिन पहले ही बने थे बक्सर के जिलाधिकारी
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को तमाम खोजबीन के बाद वह नहीं मिले लेकिन काफी देर बाद उनका शव रेलवे ट्रैक से पुलिस ने गाजियाबाद में बरामद कर लिया।
2012 बैच के IAS अधिकारी मुकेश पांडेय को 31 जुलाई को बक्सर का जिलाधिकारी बनाया गया था। बतौर DM यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। इसके पहले वे बेगूसराय के बलिया अनुमंडल में एसडीएम और कटिहार में डीडीसी के पद पर तैनात रहे थे।
Post A Comment:
0 comments: