आजमगढ़। एक तरफ जहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे के अफसरों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने और जनता की शिकायतों को दूर करने का फरमान जारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके ही अफसरों ने न सुधरने की कसम खा रखी है। ताजा मामला यूपी के आजमगढ़ जनपद का है। यहां गुंडों की शिकायत करने पहुंचे 92 साल के बुजुर्ग को SDM अनिल कुमार ने इस कदर मुक्का मारा कि बुजुर्ग के दांत ही टूट गए।
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग अपनी जमीन पर गुंडों की तरफ से हुए कब्जे की फरियाद लेकर तहसील दिवस पर पहुंचा था। यहां पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह भी मौजूद थे। बुजुर्ग का आरोप है कि गुंडों ने उसकी भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है। आरोप है कि दबंग उसके मकान पर भी कब्जा करना चाह रहे हैं।
फरियादी को एक कर्मचारी ने जबरन खींचकर बाहर किया। इसी बीच SDM निजामाबाद अनिल कुमार पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान SDM ने बुजुर्ग को मुक्का मार दिया। जिससे उसके दांत टूट गए।
पीड़ित का आरोप है कि कानूनगो, लेखपाल और SDM की मिलीभगत से ही दबंग ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। आरोप है कि शिकायत पर SDM बौखला गए और चेहरे पर मुक्का मार दांत तोड़ दिए।
यह कोई नई बात नहीं है कि सूबे के किसी अफसर ने सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता की हो। सपा सरकार के कार्यकाल में राजधानी लखनऊ के एक दरोगा ने टाइपराइटर की मशीन तोड़ मारपीट की थी। हालांकि मामला जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो दरोगा को न सिर्फ मांफी मांगनी पड़ी बल्कि तत्कालीन सपा सरकार ने बुजुर्ग टाइपराइटर को नई मशीन भी खरीदकर दी थी। इतना ही नहीं दरोगा को सपा सरकार ने सस्पेंड कर दिया था। अब देखना है कि बुजुर्ग को थप्पड़ मारने वाले SDM के खिलाफ सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार क्या एक्शन लेती है।
Post A Comment:
0 comments: