YOGESH TRIPATHI
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कॉवड (UP ATS) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ATS ने यूपी के मुजफ्फरनगर से बांग्लादेशी आतंकी संगठन “अंसारउल्लाह बांग्ला” के आतंकी को Arrest कर लिया। खुफिया सूत्रों की मानें तो यह पकड़ा गया आतंकी भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को फर्जी दस्तावेज के साथ I-Card भी मुहैया करवाता था। बेहद गोपनीय स्थान पर खुफिया की टीमें इस आतंकी से इंट्रोगेशन कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो उसने कई अहम राज उगले हैं, जिसके बल पर जल्द ही ATS बड़े गुडवर्क कर सकती है।
Arrest किए गए आतंकी का नाम अब्दुल्ला है। यह करीब छह साल से यूपी के मुजफ्फरनगर में रह रहा था। ATS ने अब्दुल्ला के पास से कई आधार कार्ड और पासपोर्ट जब्त किए हैं। सूत्रों की मानें तो वह आतंकियों को यूपी में पनाह भी देता रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों वह आतंकियों के साथ मिलकर किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा था।
अब्दुल्ला के साथी आतंकियों की धरपकड़ के लिए चल रहा सर्च ऑपरेशन
आतंकी अब्दुल्ला से इंट्रोगेशन के दौरान अहम जानकारियां मिलने के बाद ATS की टीमें उसके साथियों की धरपकड़ के लिए शामली, देवबंद में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल अभी तक अब्दुल्लाह ने यही बताया कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेशियों के लिए फर्जी I-Card, आधार कार्ड, पासपोर्ट और पहचान पत्र बना रहा था।
Post A Comment:
0 comments: