लखनऊ। सूबे में अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो अब DM और SSP जैसे प्रशासनिक अफसरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामला यूपी की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर शहर का है। शातिर “नटवरलालों” ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर एक कंपनी को बंद कराने के लिए कानपुर के DM, SSP और श्रमायुक्त को फोन कर दबाव बनाया। फ्राइ-डे की सुबह UPSTF ने ऐसे ही तीन “नटवरलालों” को Arrest कर लिया।
True Caller पर UPCM का नाम डालकर करते थे मोबाइल
STF के हत्थे चढ़े तीनों शातिरों ने इंट्रोगेशन में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से अफसरों को फोन करते थे। इसके लिए सभी नया सिम लेकर True Caller पर मुख्यमंत्री का नाम डालते थे। इसके बाद सभी सरकारी अफसरों को मोबाइल कर दबाव बनाकर ठगी का धंधा करते थे।
STF सूत्रों की मानें तो छानबीन में पता चला है कि तीनों ठग कानपुर के डीएम, एसएसपी और कमिश्नर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से फोन कर चुके हैं। तीनों ने कानपुर के अफसरों से एक कंपनी को बंद करने का दबाव बनाया था। फिलहाल अभी एसटीएफ तीनों से लखनऊ में गुप्त जगह पर इंट्रोगेशन कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों के खिलाफ लखनऊ के अलीगंज थाने में STF ने रिपोर्ट लिखाई है।
Post A Comment:
0 comments: