RAJA KATIYAR
कन्नौज। संक्रामक रोग फैलने की सूचना पर टीम के साथ पहुंची तिर्वा SDM शालिनी प्रभाकर ने चारो तरफ गंदगी फैली देख मातहतों को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई। गांव में बजबजाती नालियों को तत्काल उन्होंने साफ-सफाई कराने का निर्देश भी दिया।
उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर को सूचना मिली कि आनंदीपुरा गांव में संक्रामक बीमारी की चपेट में कई ग्रामीण हैं। खबर मिलने पर वह तुरंत आनंदीपुरा गांव पहुंची। गांव में उन्हें चारो तरफ गंदगी ही गंदगी दिखी। गांव की गलियों में बनी नालियां जाम थीं। जिसकी वजह से मच्छर की संख्या काफी अधिक मिली।
इस पर SDM ने तुरंत नालियों को साफ कराने का निर्देश दिया। साथ ही ग्राम प्रधान और गांव के बुजुर्ग लोगों को सलाह दी कि गंदगी से बचें। गांव में किसी तरह से कूड़ा डंप न होने दें। जानवरों के गोबर का ढेर किसी कीमत पर न लगाएं। साथ ही बच्चों का रखरखाव बेहतर रखें।
Post A Comment:
0 comments: