YOGESH TRIPATHI
कानपुर। उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड स्थित झांसी जनपद एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकी कनेक्शन को लेकर देश की सुर्खियों में आ गया है। लेकिन इस बार का आतंकी कनेक्शन देश की खुफिया और मिलेट्री इंटेलीजेंस के साथ प्रदेश सरकार की आंखे खोलना वाला है। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कॉवड (ATS) की छानबीन में झांसी के SDM ऑफिस से आतंकी कनेक्शन मिला है। खुफिया सूत्रों की मानें तो यहां से सेना के कई अहम सीक्रेट लीक किए गए हैं। माना जा रहा है कि इसमें कुछ दस्तावेज भी हैं। ATS टीम ने SDM ऑफिस में काम करने वाले स्टेनो को Arrest कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह गोपनीय जानकारियां पाक की खुफिया इकाई ISI को भेज रहा था।
झांसी SDM का दफ्तर सीज
ATS ने लंबी इंट्रोगेशन के बाद जब यह पुख्ता कर लिया कि SDM ऑफिस से कहीं न कहीं पाक की खुफिया इकाई को सेना के सीक्रेट लीक किए गए हैं तो उसने दफ्तर को ही सीज करना मुनासिब समझा। खुले शब्दों में यह कहा जाय कि इस प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचारियों के जरिए देश विरोधी आतंकी गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए नया नहीं, पुराना है हुजूर ! PAK खुफिया ISI और Jhansi-Kanpur का “कनेक्शन”
लंबे समय से ISI के कनेक्शन में था स्टेनो
ATS के हत्थे चढ़ा SDM का स्टेनो राघवेंद्र अहिरवार लंबे समय से PAK खुफिया इकाई ISI के संपर्क में था। सूत्रों की मानें तो राघवेंद्र लंबे समय से सेना के सीक्रेट दुश्मन मुल्क की खुफिया को दे रहा था। गौरतलब है कि झांसी में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण बेस है। साथ ही ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का बेस है।
कौन है राघवेंद्र अहिरवार ?
जानकारी के मुताबिक कोतवाली एरिया के पठौरिया ईदगाह के पास रहने वाला राघवेंद्र अहिरवार अपर जिलाधिकारी (ADM) के कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि उसकी तैनाती एक महीना पहले ही हुई थी। इससे पहले वह SDM ऑफिस में स्टेनो के पद पर कार्यरत रहा था। गुरुवार को ATS टीम ने राघवेंद्र को उठा लिया। कई घंटे की पूछताछ के बाद टीम ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई ठोस सबूत राघवेंद्र के खिलाफ मिल गए तो ATS की टीम ने उसे फ्राइ-डे को Arrest कर लिया।
कंम्प्यूटर, पेन ड्राइव समेत कई चीजों को ATS ने लिया कब्जे में
फ्राइ-डे की दोपहर को ATS की टीम ने SDM कार्यालय में छापा मारा तो हड़कंप मच गया।ATS ने ऑफिस में मौजूद सभी कंप्यूटर और पेन ड्राइव को कब्ज़े में ले लिया। टीम ने ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों से इंट्रोगेशन किया।
सेना का पूरा लेखा-जोखा SDM दफ्तर में ही मौजूद
खुफिया सूत्रों की मानें तो सेना का पूरा लेखा-जोखा SDM ऑफिस में मौजूद है। ऐसे में यहां से सेना की सीक्रेट लीक होना काफी बड़ी बात मानी जा रही है। खुफिया इकाइयों का भी मानना है कि मामला बेहद संवेदनशील हो सकता है।
परिवार ने अपहरण की अफवाह फैलाई
इससे पहले गुरुवार को जब ATS ने राघवेंद्र को उठाया तो उसके परिजनों ने अपहरण की अफवाह फैला दी। पुलिस भी चकरघिन्नी बनी। लेकिन काफी देर बाद पुलिस को पता चला कि ATS ने राघवेंद्र को उठाया है तो सभी अफसरों के कान खड़े हो गए। हालांकि चार घंटे की पूछताछ के बाद ATS ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
“यूपी में बैन होगा गुटखा, सील होंगी सभी फैक्ट्रियां”
Post A Comment:
0 comments: