पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से लालू यादव को “जोर का झटका धीरे से मिला”। बिहार विधान परिषद में लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री को विपक्ष के नेता का दर्जा देने की मांग को ठुकरा दिया गया है।
विधान परिषद के उप सभापति हारुण रशीद ने Ex.CM राबड़ी देवी को विधान परिषद में विपक्ष के नेता का दर्जा देने की मांग ठुकरा दी। हारुण रशीद के मुताबिक RJD के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र ने परिषद में राजद को मुख्य विपक्षी पार्टी और राबड़ी देवी को विपक्ष के नेता का दर्जा देने के लिए अनुरोध पत्र भेजा था लेकिन तय नियम पूरा नहीं होने की वजह से उनके आग्रह को अस्वीकृत कर दिया गया है। इससे संबंधित पत्र रामचंद्र पूर्वे को भेजा जा चुका है।
Post A Comment:
0 comments: