पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले छोटे बेटे तेजस्वी पर CBI और ED का शिकंजा कसा। डिप्टी सीएम की कुर्सी भी गई। अब बिहार सरकार ने संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क से मिट्टी उठवाने के मामले में लालू के दूसरे “लाल” तेजप्रताप के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग ने मिट्टी की खरीद से संबंधित फाइलें मुख्य सचिव को जांच के लिए सौंप दी हैं। बताया जा रहा है कि कथित घोटाला तब हुआ था, जब तेजप्रताप वन मंत्री थे। BJP लीडर सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से विपक्ष में रहते हुए इस डील पर सवाल उठा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग ने मिट्टी की खरीद से संबंधित फाइलें मुख्य सचिव को जांच के लिए सौंप दी हैं। बताया जा रहा है कि कथित घोटाला तब हुआ था, जब तेजप्रताप वन मंत्री थे। BJP लीडर सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से विपक्ष में रहते हुए इस डील पर सवाल उठा रहे थे।
Post A Comment:
0 comments: