Gurmeet Ram Rahim Announces Son To Make Dera Sachha Sauda Shief In 2007। Angel Hanipreet With Gurmeet Ram Rahim Helicopter
[caption id="attachment_16594" align="aligncenter" width="695"] ram_rahims_daughter daughter hanipreet[/caption]
YOGESH TRIPATHI
नई दिल्ली/कानपुर। CBI की विशेष अदालत से Rapist करार दिया जा चुके Gurmeet Ram Rahim की विरासत (डेरा सच्चा सौदा) की कौन संभालेगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो Rapist Gurmeet Ram Rahim (डेरा सच्चा सौदा) की कमान अपने कथित “धर्मबेटी” एंजेल हनीप्रीत इंसा को सौंप सकते हैं। सूत्रों की मानें तो Gurmeet Ram Rahim हनीप्रीत को बेइंतहा मोहब्बत करता है। शायद यही वजह है कि CBI Court से लेकर वह हेलीकॉप्टर में बैठकर रोहतक जेल छोड़ने तक वह साथ रही। इतना ही नहीं Gurmeet Ram Rahim की टेंशन दूर करने के लिए वह उसे चॉकलेट भी खिलाती नजर आई। इतना ही नहीं वह डेरा सच्चा सौदा के हजारों करोड़ रुपए की प्रमुख बनने के लिए काफी बेताब भी दिख रही है।
Read This “धर्मबेटी” हनीप्रीत को रखैल बनाकर रखे है Rapist “बाबा” Gurmeet Ram Rahim !
[caption id="attachment_16595" align="aligncenter" width="900"] ram rahim with hanipreet[/caption]
डेरा सच्चा सौदा के उत्तराधिकारी को लेकर “जंग” तेज
डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख Rapist Gurmeet Ram Rahim फिलहाल रोहतक में बनाई गई लग्जरी जेल में कैद है। उसके जेल जाते ही उत्तराधिकारी को लेकर बहस तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक Gurmeet Ram Rahim के बड़े “साम्राज्य” को उसका बेटा जसमीत सिंह इंसा ही संभालेगा। गौरतलब है कि गुरमीत ने 2007 में जसमीत को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी। लेकिन इसी बीच CBI ने Rapist Gurmeet Ram Rahim के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट दाखिल होते ही उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। जानकारों की मानें तो चार्जशीट दाखिल होने के बाद तमाम से नियम कायदे उत्तराधिकारी बनाने की राह में रोड़े बन रहे थे।
[caption id="attachment_16596" align="aligncenter" width="695"] ram rahim with hanipreet story[/caption]
एंजेल हनीप्रीत इंसा संभाल सकती है Gurmeet Ram Rahim की “विरासत”
हालांकि Rapist Gurmeet Ram Rahim के जेल जाते ही सबसे बड़ी चर्चा उसकी कथित खूबसूरत “धर्मबेटी” हनीप्रीत इंसा को लेकर हो रही है। सूत्रों की मानें तो डेरा के हजारों करोड़ के “साम्राज्य” की विरासत 35 साल की इस हसीन हनीप्रीत को सौंपी जा सकती है। इसके पीछे सबसे बड़ा तर्क यह है कि यह Rapist Gurmeet Ram Rahim की गोद ली हुई बेटी है। इस लिए डेरा सच्चा सौदा की प्रमुख की नियुक्ति में परिवारवाद वाला नियम आड़े नहीं आएगा। जानकारों की मानें तो Rapist Gurmeet Ram Rahim अपने परिवार से कहीं अधिक कथित “धर्मबेटी” हनीप्रीत को प्यार करता है। हनीप्रीत जेल जाते समय हेलीकॉप्टर में साथ देखी गई। गौरतलब है कि Rapist Gurmeet Ram Rahim की चार संतानें हैं। जिनमें से तीन बेटियां अमनप्रीत कौर इंसा, हनीप्रीत कौर इंसा, चरणप्रीत कौर इंसा और बेटा जसमीत सिंह इंसा है। हनीप्रीत कौर गोद ली हुई “धर्मबेटी” है।
खुद भी बना रह सकता है डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख
सूत्रों की मानें तो शातिर और बेहद चालाक किस्म का Rapist Gurmeet Ram Rahim सहजता से किसी पर विश्वास नहीं करता है। उसे अपने परिवार पर भी विश्वास नहीं है। यौन शोषण मामले में उसे 28 अगस्त को सज़ा सुनाई जानी है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राम रहीम जेल में रहते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बना रहता है ? या फिर अपने 700 एकड़ से बड़े साम्राज्य का कोई उत्तराधिकारी घोषित करता है।
It's actually a great and useful piece of info. I'm happy that you simply shared this useful info with us.
जवाब देंहटाएंPlease keep us informed like this. Thanks for sharing. http://maindomino99.blog2learn.com/20183686/maindomino99
It's actually a great and useful piece of info. I'm happy that you simply shared this useful info with us.
जवाब देंहटाएंPlease keep us informed like this. Thanks for sharing. http://maindomino99.blog2learn.com/20183686/maindomino99
Do yoou feeel hoow nice it cann end result foor you? https://www.toprussianescort.com/
जवाब देंहटाएंDo yoou feel hoow nice it can end reszult for
जवाब देंहटाएंyou? https://www.toprussianescort.com/