YOGESH TRIPATHI

कानपुर। जिला पंचायत प्रेसीडेंट के नामांकन के दौरान जो उम्मींद की जा रही थी ठीक कुछ वैसा ही हुआ। मुख्यालय काकोर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने औरैया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप मढ़ते हुए सीधा मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित सपाइयों ने पुलिस से सीधा मोर्चा लेते हुए पथराव किया। जवाब में पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया लेकिन जब सपाई भारी पड़े तो पुलिस ने टियर गैस के गोले दागे। इस बीच सपाइयों ने BJP के विधायक की गाड़ी फूंक दी। पुलिस ने कन्नौज के विधायक समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें बेला थाने भेजा है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गई है। सूत्रों की मानें तो हालात बेहत तनावपूर्ण हैं।

https://twitter.com/redeyestimes1/status/897803884332240896

बुधवार को सपा प्रत्याशी सुधीर सिंह यादव उर्फ कल्लू का नामांकन जिला पंचायत प्रेसीडेंट के लिए होना था। बीजेपी की तरफ से दीपू सिंह प्रत्याशी थे। दीपू सिंह का नामांकन होते ही सपाइयों ने हो-हल्ला शुरु कर दिया। सपाइयों का आरोप है कि पुलिस ने सुधीर यादव पर IPC की धारा 376 के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। जिसके चलते वह गिरफ्तारी की आशंका भांप नामांकन कराने नहीं पहुंचे। हो-हल्ले के बाद सपा नेता और कार्यकर्ता अचानक उग्र हो गए। इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव और उनके समर्थकों ने औरैया पुलिस से सीधा मोर्चा खोल हाथापाई शुरु कर दी। इस बीच सपा के कई MLC और विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। देखते ही देखते औरैया का मुख्यालय काकोर “रणभूमि” में तब्दील हो गया। सपाइयों ने पथराव कर माहौल में गर्मी पैदा कर दी। अचानक पत्थरबाजी से पुलिस वाले बैकफुट पर आ गए। इस बीच सपाइयों ने कई पुलिस वालों को जमकर पीटा। जवाब में पुलिस ने सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया।



Police ने टियर गैस के गोले दागे

बेकाबू हो चुके सपा कार्यकर्ताओं और उनके नेताओं को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद टियर गैस के गोले दागे। आंखों में जलन होने के बाद सपाई इधर-उधर हो गए लेकिन मोर्चाबंदी जारी रखी। थोड़ी ही देर में सपाइयों के हुजूम ने पुलिस पर फिर हल्ला-बोल दिया। पुलिस पीछे हटी तो सपाइयों ने एक BJP विधायक की गाड़ी में आग लगा उसे फूंक दिया। आगजनी के बाद पुलिस ने की फायरिंग बेकाबू हो चुके सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक की गाड़ी में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में बीजेपी विधायक की गाड़ी धू-धूकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने हवा में कई चक्र फायरिंग की। पुलिस के तेवर देख सपाई पीछे हटे।



सपा के कई दिग्गज पुलिस हिरासत में लिए गए

भारी बवाल के बीच पुलिस ने विधान परिषद सदस्य (MLC ) राजपाल कश्यप, पुष्पराज जैन (पम्पी), कन्नौज सदर विधायक अनिल दोहरे समेत कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों को हिरासत में ले लिया। सभी को बेला थाने में रखा गया है।



पुलिस कस्टडी में सपा नेता प्रदीप यादव की जमकर पिटाई
बवाल के बीच पुलिस के हत्थे चढ़े सपा नेता और पूर्व विधायक प्रदीप यादव को पुलिस ने जमकर पीटा। उनके कपड़े तक पुलिस ने फाड़ दिए। सूत्रों की मानें तो प्रदीप यादव पर पुलिस ने काफी बर्बरता दिखाई।

हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में : SP
औरैया के पुलिस कप्तान संजीव त्यागी ने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन उसे नियंत्रण में कर लिया गया है। बवाल करने वाले सपाइयों को पहचान कराई जा रही है। वीडियो फुटेज के जरिए सभी की शिनाख्त कराई जा रही है। दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

2 comments:

  1. सपा abhi भी अपनी सरकार समझ रही है।
    जो गुंडई वो अपने शासन में करती आई है उसे अभी भी कर रही है।
    अब वक्त बदल चुका है सपाइयों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  2. I'm in order to be cover the pillars to making good quality, magnetic blog content allow bring in traffic, fans and fortunes if you stick as well as for a few
    weeks.

    Having an area of expertise or a market is a magnificent advantage
    when you like to building income with Squidoo. It gives
    you an aura of credibility and makes your lens stand out
    from the rest belonging to the lenses currently (and believe
    me, competitors are tough).

    Run promotions on will probably be for prizes on regularly.
    Doing so will develop return site your website.
    Make sure that your promotions are associated
    in a way to these products you can advertise and always promote goods along as well as your contest.



    Once you might be sure on the you desire to give, you're able begin utilizing marketing of the website.
    Start letting exciting world of knows a person way
    before your set off. Write good content and submit on popular directories and suggest to a link anyone
    tell people about your up coming membership world wide web.
    Advertise on regarded websites look engines. Probably best to be able to attract members is
    to them early bird discount or free goody bags on admitting.
    Submit some great on various directories and also that can certain you're seen. Remember need
    to be visible being remembered.

    Blogging demonstrates true commitment and passion to your industry that you will can't fake
    long-term. Most won't have the ability to sustain it over prolonged with frequency, but those that do so are rewarded in spades and stand-out of this crowd.


    Once you your niche selected you ought to put up a rrnternet
    site. This is your online web site front so people inside your niche will get you.
    A number of web site solutions should you not know ways to do it
    yourself. Buying option using a wordpress blog for the web
    websites. The search engines love wordpress blogs and you will probably be capable of getting more no
    cost traffic faster with a blog.

    Of course, it is obvious that lying is not optional in Squidoo.
    Besides lying put your conscience on the chopping block, it also
    puts your lens all the things the extended labor you used in it vulnerable.


    Nuts: Nuts are expensive, but several nuts when bought with shell, turn out to be cheaper.
    Nuts high in fats, an additional fats are wonderful as substantial monosaturated and
    unsaturated fatty acids and. Nuts come using a good content of protein, fatty acids and Vitamin e.
    Nuts are really nutritious, thus even little intake of all of
    these is sufficient in order to get the required nutrients.
    Nuts are an anytime snack, they can be had roasted,
    raw and added to salads. http://myslot.live/index.php/download/23-rollex11-1

    जवाब देंहटाएं