लखनऊ। करीब 10 दिन पहले बलिया में स्कूल जा रही छात्रा रागिनी दुबे के सनसनीखेज मर्डर का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि जनपद पुलिस के एक सिपाही की करतूतों से महकमा शर्मशार हो गया। जनता की रक्षक कही जाने वाली UPPolice के एक सिपाही ने चौकी में ही किशोरी के साथ रेप किया। इसकी भनक जब किशोरी के पिता को लगी तो सदमें में हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली एरिया में जाम लगाकर काफी देर तक नारेबाजी की। ग्रामीणों में खासा आक्रोश देख पुलिस ने आरोपी सिपाही को Arrest कर जेल भेज दिया।
चौकी की छत पर कर रहा था सिपाही रेप
रेवती थाना एरिया के गोपालनगर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही धरम देर रात चौकी की छत पर गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन रेप कर रहा था। इस बीच किशोरी के चीखने-चिल्लाने और मदद के लिए गुहार लगाने पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने सिपाही को मौके पर ही दबोच लिया। घटना की जानकारी किशोरी के घर पहुंची तो वृद्ध पिता की सदमें में मौत हो गई।
भागने की कोशिश में बाइक से गिरा सिपाही तो भीड़ ने की पिटाई
ग्रामीणों की भीड़ किशोरी के पिता को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी कि मौका पाकर आरोपित सिपाही ग्रामीणों को गच्चा देकर बाइक से भागने लगा। इस बीच हड़बड़ी में वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे दबोच तबयित से पिटाई कर दी। सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के अफसर भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और सिपाही को थाने लाकर हवालात में बंद किया। पीड़ित किशोरी के चाचा की तहरीर पर रेवती पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ पास्को एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में FIR दर्ज की। बलिया जनपद की SP सुजाता सिंह ने सिपाही को सस्पेंड कर Arrest किए जाने की पुष्टि की है।
SDM की मौजूदगी में भरा गया पंचायतनामा
शनिवार सुबह गांव में SDM बैरिया राधेश्याम पाठक, CO बैरिया रामदरश यादव कई थानो की पुलिस बल के साथ पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने किशोरी के पिता के शव का पंचायतनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सिपाही को मार डालने पर आमादा थी भीड़
रेवती थाने की गोपालनगर पुलिस चौकी में फ्राइ-डे की नाइट किशोरी के साथ सिपाही के रेप करने पर ग्रामीण खासे आक्रोशित हो गए। किशोरी के पिता की सदमें में हुई मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कई ग्रामीण सिपाही को मार डालने पर आमादा हो गए लेकिन कुछ बुजुर्ग बीच में पड़े। ग्रामीणों का गुस्सा देख अफसरों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। वर्दी के दामन पर लगे दाग को धुलने की कोशिश कर रहे साथी पुलिस वाले आरोपी सिपाही की जान बचाने के लिए प्रयास करते देखे गए। आरोपी सिपाही को तत्काल शहर कोतवाली लाया गया।
मवेशियों की तस्करी के साथ अवैध शराब का कारोबार भी करवाता था सिपाही
आरोपी सिपाही करीब डेढ़ साल से गोपाल नगर की चौकी में तैनात है। ग्रामीणों का आरोप है कि सिपाही मवेशियों की तस्करी के साथ अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को खुला संरक्षण देता था। ग्रामीणों की मानें तो गांव के एक किसान से उसने दो बीघा खेती लेकर उसमें धान भी बोया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अय्याश किस्म का सिपाही हर महीने चौकी से लाखों की रकम कमा रहा था।
Post A Comment:
0 comments: