लखनऊ। पारिवारिक और आंतरिक “महाभारत” के बाद अब समाजवादी पार्टी में भगदड़ का माहौल है। एक के बाद एक कई दिग्गज नेता और MLC के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। कुछ यही हाल बसपा का भी है। कुछ दिन पहले सपा से बसपा में शामिल हो चुके MLC अंबिका चौधरी ने भी अपना त्याग पत्र दे दिया है।
विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को इस्तीफा देने के बाद अंबिका चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह फिलहाल बसपा में ही खुश हैं। गौरतलब है कि अंबिका चौधरी एसपी से विधान परिषद के सदस्य बने थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं है।
गौरतलब है कि अभी तक समाजवादी पार्टी के कुल 5 MLC इस्तीफा दे चुके हैं। यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब और सरोजनी अग्रवाल पहले ही विधानपरिषद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। अंबिका चौधरी सपा से MLC बने थे लेकिन बाद में वह बसपा में शामिल हो गए।
Post A Comment:
0 comments: