लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में स्वाइन फ़्लू के 16 और मरीजों का पता चला है। इसके बाद अब राजधानी में स्वाइन फ़्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (PGI) की जांच रिपोर्ट में संडे को स्वाइन फ़्लू की पुष्टि हुई।
वहीं दूसरी तरफ सरकारी आंकड़ों में राजधानी Lucknow में अब तक स्वाइन फ़्लू से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी के एक जूनियर चिकित्सक भी स्वाइन फ़्लू की चपेट में है। राजधानी में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है। स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए हरसंभव सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल भी लखनऊ में कई मरीजों की मौत हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: