कानपुर। राखी त्योहार पर ध्वस्त हुई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए भारतीय सेना के जवान “मिस्टर इंडिया” का रोल निभाते नजर आए। जीटी रोड पर लगे भीषण जाम को खुलवाने के लिए जवानों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। सुबह से लगा जाम देर शाम तक नहीं खुल सका। पूरे दिन वाहन रेंगकर निकले। इस दौरान बारिश में लोगों का हाल और भी बेहाल रहा।
बिठूर स्थित मंधना में जीटी रोड चौराहे पर गंगा स्नान और रक्षा बन्धन पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। जिसकी वजह से जीटी रोड पर भीषण जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने में असमर्थ साबित हुई। त्योहार पर जाम में फंसे लोग प्रशासनिक अफसरों को कोसते रहे। कई बहनें अपने भाइयों को साल भर के त्योहार पर राखी बांधने भी नहीं पहुंच पाईं। जाम की वजह से उन्हें आधे रास्ते से ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।
दोपहर बाद करीब दो बजे राजपूत रेजीमेंट रेजिमेंट के जवानो की गाड़ी फंसी जाम में फंस गई। जवान भी जाम खुलवाने के लिए सड़क पर आ गए। जवानों की कई घंटे की मशक्कत के बाद भी जाम नहीं खुल सका और वाहन रेंगकर निकलते रहे। सेना के जवानों और पुलिस की तमाम झंझावतों के बाद देर रात को पूरी तरह से जाम खुल सका।
सिर्फ जीटी रोड ही नहीं ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते कानपुर शहर के कई प्रमुख हिस्सों और चौराहों पर जाम की भयावह स्थित पूरे दिन बनी रही।
Post A Comment:
0 comments: