Accused Sent To Jail During Tight Security। Three people had committed gangrape & murder
[caption id="attachment_16486" align="aligncenter" width="695"] accused in tight security kannauj police[/caption]
कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज की अदालत ने मंगलवार को मासूम के साथ गैंगरेप और Murder के मामले में फैसला सुनाते हुए दो आरोपितों को सजा-ए-मौत (फांसी) मुकर्रर की। Court के फैसले के बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल पहुंचाया।
टॉफी का लालच देकर बनाया था हवश का शिकार
मामला कई साल पहले छिबरामऊ कोतवाली एरिया में हुआ था। यहां एक किसान की आठ साल की बच्ची गांव के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी गांव के ही जीतू, सतीश और सुधीर उसे टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए। गांव के बाहर स्थित एक खंडहर में तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। जब मासूम की हालत बिगड़ गई तो हैवानों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
Police ने खंडहर से बरामद किया था बच्ची का शव
हैवानियत के बाद तीनो आरोपी बच्ची का शव खंडहर में ही छोड़कर भाग निकले थे। बच्ची के मां की शिकायत पर पुलिस ने शव को खंडहर से बरामद किया था। मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
ADJ (First) की कोर्ट ने सुनाया फैसला
इस अहम मामले की सुनवाई कन्नौज के अपर जिला जज (प्रथम) की कोर्ट में चल रही थी। जज चन्द्रभूषण सिंह ने गवाहों के बयानों के आधार पर जीतू और सतीश को दोषी मानते हुए सजा-ए-मौत (फांसी) मुकर्रर की। जबकि एक अन्य आरोपी सुधीर के नाबालिग होने से उसकी सुनवाई अब किशोर न्यायालय में होगी। फांसी की सजा सुनते ही आरोपियों के परिजन बिलख पड़े।
Post A Comment:
0 comments: