श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली। कश्मीर में लश्कर के टॉप कमांडर अबू दुजाना को सेना के जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया। ये बड़ा एनकाउंटर पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पर सेना ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग कर गोलाबारी की। सेना की जवाबी कार्रवाई में अबू दुजाना समेत दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सेना के अफसरों ने भी पुष्टि की है।
https://twitter.com/ANI_news/status/892224386425438208
पुलिस के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मंडे की नाइट को खबर सूचना मिली थी। पूरी रात इलाके में सर्च अभियान के तहत तलाशी ली गई। मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अबू दुजाना और आरिफ लिलहारी को ढेर कर दिया।
कौन है लश्कर का कमांडर अबू दुजाना ?
अबू दुजाना कश्मीर घाटी में लश्कर का कमांडर था। अबू दुजाना गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था। अबू कासिम के मारे जाने के बाद उसे लश्कर ने कमांडर बनाया था। दुजाना पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घाटी में करीब आठ साल से सक्रिय दुजाना सेना को पहले कई बार चकमा देकर फरार हो चुका था। गौरतलब है कि संडे को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में संडे को सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। सेना के अफसर अबू दुजाना के मारे जाने को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।
https://twitter.com/ANI_news/status/892224386425438208
पुलिस के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मंडे की नाइट को खबर सूचना मिली थी। पूरी रात इलाके में सर्च अभियान के तहत तलाशी ली गई। मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अबू दुजाना और आरिफ लिलहारी को ढेर कर दिया।
कौन है लश्कर का कमांडर अबू दुजाना ?
अबू दुजाना कश्मीर घाटी में लश्कर का कमांडर था। अबू दुजाना गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था। अबू कासिम के मारे जाने के बाद उसे लश्कर ने कमांडर बनाया था। दुजाना पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घाटी में करीब आठ साल से सक्रिय दुजाना सेना को पहले कई बार चकमा देकर फरार हो चुका था। गौरतलब है कि संडे को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में संडे को सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। सेना के अफसर अबू दुजाना के मारे जाने को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: