YOGESH TRIPATHI
कानपुर/गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय और कार्यक्षेत्र स्थित BRD Medical College में ऑक्सीजन की कमी के चलते होने वाली मौतों की संख्या 33 पहुंच चुकी है लेकिन सरकार है कि मानने को तैयार ही नहीं। तीन और बच्चों ने देर रात को दम तोड़ दिया। वहीं अपुष्ट खबरों की मानी जाए तो ऑक्सीजन की कमी से अब तक 50 बच्चों की जान जा चुकी है।



सोशल मीडिया में खबर वॉयरल होने के बाद यूपी गवर्नमेंट ने ट्वीट कर मौत के पीछे ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने की बात से इनकार किया। सरकार ने मीडिया की तरफ से आ रही खबरों को लगातार भ्रामक बताने की कोशिश भी की जा रही है, लेकिन सरकार का कोई भी जिम्मेदार यह बताने को तैयार नहीं है कि अचानक 10 तारीख को मौत का आंकड़ा अचानक ढाई गुना क्यों हो गया ?

BRD Medical College से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें

मीडिया मैनेज में जुटे रहे BRD Medical College के प्राचार्य, कैम्पस में लगा रखा था “बैन”

गोरखपुर में एन्सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) से होने वाली मौतों का आंकड़ा हमेशा ऐसे ही बना रहता है। हर साल यहां सैकड़ों लोग अपनी जान गवांते हैं। इतना ही नहीं दुर्भाग्य से सरकारी सिस्टम इसे रूटीन डेथ मान के चलता है। लेकिन ऑक्सीजन खत्म होने की खबरों की बीच मौत का आंकड़ा एकदम से ढाई गुना बढ़ना और प्रशासन के एकदम से जागने के बाद नीचे आना बड़ी लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा है।
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में देखें तो NICU दोगुने से अधिक और मौतें और नॉन एइएस में 6 मौतें हैं जो कि एकदम से अधिक है, AES वाली मौतें रोज के औसत के बराबर हैं। ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के बाद किस तरह मेडिकल कॉलेज में मौत नाच रही रही थी।

BRD Medical College से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें

गोरखपुर : BRD Medical College में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में 30 बच्चों की मौत
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

2 comments:

  1. Mastering the ability of blackjack may make this dream turn into a reality.
    His strategy is all about football trading from the worlds largest sport betting exchange - Betfair.

    Online betting has evolved unhealthy reputation of traditional bookmakers. https://duthel.org/obamacasino/

    जवाब देंहटाएं
  2. Mastering the ability of blackjack may make this dream turn into a reality.
    His strategy is all about football trading from the worlds largest sport
    betting exchange - Betfair. Online betting has evolved unhealthy reputation of traditional bookmakers. https://duthel.org/obamacasino/

    जवाब देंहटाएं