लखनऊ। यूपी इलेक्शन में करारी हार के बाद सपा के नेताओं की बदजुबानी बढ़ गई है। पार्टी के बड़े स्तर के नेताओं की जुबान पर कंट्रोल नहीं रह गया है। किसको कब क्या कह दें उन्हें खुद भी नहीं पता रहता। हाल में ही राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने हिन्दू देवी-देवताओं को शराब से जोड़ते हुए एक विवादित बयान दिया था। यह मामला ठंडा भी नहीं हो सका कि अब सपा सरकार के Ex.Minister शाहिद मंजूर ने UPCM योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
शाहिद मंजूर किसी मामले को लेकर जिलाधिकारी मेरठ से मिलने पहुंचे थे। यहां पर शाहिद मंजूर ने CM को लेकर कहा, “9 से 11 बजे जनता दरबार का आदेश देने वाली की बुद्धि खराब”। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को “हाफ माइंड” तक कह दिया। उल्लेखनीय है कि सरकार जाने के बाद सपा नेताओं की जुबान पर किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं रह गया है।
Post A Comment:
0 comments: