लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) सुलखान सिंह ने चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं और अफवाहों के मद्देनजर एक एडवायजरी जारी की है। सूबे के ADG(L&O) आनंद कुमार की की तरफ से सभी जनपदों के कप्तानों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस के सभी अफसर और मातहत जनता से सीधे संवाद स्थापित करें। जनता से संवाद कर यह बताया जाए कि यह मात्र एक अफवाह है।
इस पर कतई ध्यान न दिया जाए। साथ ही जनता को यह भी बताया जाए कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित सूचना दें। साथ ही जनता को यह भी बताएं कि वह कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से अपने हाथ में न लें।
विभाग के मातहतों को जारी की गई एडवाइजरी में DGP ने साफ तौर पर कहा कि इस काम में किसी संगठित गिरोह का हाथ बिल्कुल भी नहीं है। DGP ने मातहतों को यह भी ताकीद दी है कि ग्रामीण/शांति सुरक्षा समितियों/विशेष पुलिस अधिकारी के माध्यम से इस अफवाह का खण्डन कराएं और जनपद की पुलिस ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
जनपदीय पुलिस सोशल मीडिया (ट्विटर / फेसबुक / वाट्सएप) के माध्यम से लोगों को जागरूक करे और इस प्रकार की भ्रामक खबर का खण्डन करे। जनपदीय प्रशासन/पुलिस थाना/ चौकी स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर सोशल मीडिया पर सक्रिय युवकों/डिजिटल वांलटियर के माध्यम से इस खबर का खण्डन कराया जाए।
इस पर कतई ध्यान न दिया जाए। साथ ही जनता को यह भी बताया जाए कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित सूचना दें। साथ ही जनता को यह भी बताएं कि वह कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से अपने हाथ में न लें।
विभाग के मातहतों को जारी की गई एडवाइजरी में DGP ने साफ तौर पर कहा कि इस काम में किसी संगठित गिरोह का हाथ बिल्कुल भी नहीं है। DGP ने मातहतों को यह भी ताकीद दी है कि ग्रामीण/शांति सुरक्षा समितियों/विशेष पुलिस अधिकारी के माध्यम से इस अफवाह का खण्डन कराएं और जनपद की पुलिस ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
जनपदीय पुलिस सोशल मीडिया (ट्विटर / फेसबुक / वाट्सएप) के माध्यम से लोगों को जागरूक करे और इस प्रकार की भ्रामक खबर का खण्डन करे। जनपदीय प्रशासन/पुलिस थाना/ चौकी स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर सोशल मीडिया पर सक्रिय युवकों/डिजिटल वांलटियर के माध्यम से इस खबर का खण्डन कराया जाए।
Post A Comment:
0 comments: