नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना इस्तीफा सौंपा।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल सीएम और डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। नियमो के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपने लोकसभा या विधानसभा में से किसी एक जगह पद पर ही हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र या विधानपरिषद से विधायक नहीं, बल्कि गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद थे।
वह पांच बार से गोरखपुर के सांसद बन रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अब बिल्कुल साफ हो गया है कि वह विधान परिषद सदस्य बनेंगे। गौरतलब है कि हाल में ही सपा के तीन और बीएसपी के एक MLC ने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की है। माना जा रहा है कि इसी में किसी एक सीट से सूबे के मुख्यमंत्री अपना पर्चा भर विधान परिषद पहुंचेगे।
Post A Comment:
0 comments: