RAJA KATIYAR
कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज के उमर्दा विकास खंड में ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर तीन प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी है। तीनों प्रत्याशियों के नामांकन जांच प्रक्रिया के दौरान सही पाए गए। 13 अगस्त को वोटिंग होगी और देर शाम परिणाम भी घोषित किया जाएगा।
फ्राइ-डे को विकास खंड उमर्दा में ब्लाक प्रमुख उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई।
भाजपा समर्थित प्रभारी ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा, उनकी पत्नी ज्योत्सना वर्मा और सपा समर्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रेश यादव ने नामांकन दाखिल किया। निर्धारित समय के बाद तीनों नामांकन की जांच उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर और क्षेत्राधिकारी तिर्वा मोनिका यादव की निगरानी में कराई गई। जांच प्रक्रिया में तीनों प्रत्याशियों के नामांकन सही मिले। उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने बताया कि 12 अगस्त की शाम तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।ष 13 अगस्त को वोटिंग होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे प्रत्याशी
तीनों प्रत्याशियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना नामांकन कराया। नामांकन के बाद सभी को पुलिस की सुरक्षा में घर भी भेजा गया। क्षेत्राधिकारी तिर्वा मोनिका यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या फिर कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। उल्लंघन करने वालों से वह सख्ती के साथ पेश आएंगी। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रत्याशियों के समर्थकों को रोका गया
उमर्दा में ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का हुजूम भी अंदर घुसने लगा तो पुलिस ने रोक दिया। नामांकन कक्ष में महज तीन लोगों को ही अंदर जाने दिया गया। रोके जाने पर एक समर्थक पुलिस कर्मी से भिड़ गया लेकिन अफसरों ने किसी तरह से मामले को शांत करा दिया।
Post A Comment:
0 comments: