लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार जल्द ही एक बड़ा और अहम फैसला लेने जा रही है। यूपी गवर्नमेंट सूबे में गुटखा की बिक्री और उसके प्रोडक्शन को बैन करने की योजना बना चुकी है। इस बात के पुख्ता संकेत फ्राइ-डे को नोएडा पहुंचे यूपी कैबिनेट के मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। श्रीसिंह ने कहा कि यूपी की सभी गुटखा फैक्ट्रियां जल्द सील की जाएंगी। सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है, बस आदेश किसी दिन भी जारी हो सकता है।
मिनिस्टर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही सरकारी कार्यालयों में गुटखा पूरी तरह से बैन कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया गया है कि प्रदेश से गुटखा फैक्ट्रियों को ही बंद कर दिया जाए। इस दौरान यूपी के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री गोपाल टंडन ने सेक्टर 27 स्थित ट्रामा सेंटर में 10 ऑपरेशन थिएटर और हार्ट विंग का उद्घाटन किया।
सुप्रीम कोर्ट पहले ही लगा चुका है गुटखा पर प्रतिबंध
देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध काफी पहले ही लगाया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गुटखा बैन किए जाने के बाद भी गुटखे की बिक्री हर गली-चौराहे और मोहल्ले में हो रही है। अलग-अलग पाउच में पान मसाला और तंबाकू का विक्रय करने पर संबंधित निर्माण कंपनियों, विक्रय एजेंसियों और दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम-2011 की धारा दो,तीन और चार के अनुसार तंबाकूयुक्त पदार्थ खाद्य पदार्थ की श्रेणी में नहीं माने जाते हैं। यही कारण है कि गुटखा बंद किए जा रहे हैं। इनमें निकोटिन होने से लोगों को जानलेवा बीमारियां होने की हमेशा आशंका बनी रहती है।
फैक्ट्री मालिक “तोड़” निकालने में जुटे
तू डाल-डाल, मैं पात-पात। इस पुरानी कहावत को चरित्रार्थ करने में प्रदेश के गुटखा कारोबारी एक बार फिर से लग गए हैं। प्रदेश में गुटखे की बिक्री और फैक्ट्री सील होने की सरकारी और अधिकारिक तौर पर भले ही घोषणा नहीं हुई है लेकिकन इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों को अंदरखाने की पूरी रिपोर्ट मिल चुकी है। सूत्रों की मानें तो गुटखा कारोबारियों ने तोड़ निकालना भी शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुटखा बैन होने के बाद उसे फिर किस तरह से बाजार में बेंचना है इसका जुगाड़ तैयार किया जा चुका है।
Post A Comment:
0 comments: