RAJA KATIYAR
कन्नौज। उमर्दा ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव में BJP समर्थित प्रत्याशी अजय वर्मा ने सपा प्रत्याशी को चारो खाने “चित्त” करते हुए कुल 59 वोटों से पराजित कर दिया। चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 100 फीसद रहा। चार मत अवैध निकले। संडे को जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच BDC सदस्यों ने वोट डाले। जीत के बाद DM ने विजयी प्रत्याशी अजय वर्मा को प्रमाण-पत्र सौंपा। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अजय वर्मा को घर पहुंचाया। BJP समर्थित प्रत्याशी की जीत पर कन्नौज BJP के नेताओं के चेहरे खिले नजर आए। वहीं सपा खेमें में इंद्रेश यादव के हारने के बाद मायूसी और बेचैनी साफ दिखी।
11 बजे शुरु हुई वोटिंग
संडे की सुबह करीब 11 बजे वोटिंग शुरु हुई। तीन बजे के करीब वोटों की गिनती का कार्य शुरु हुआ। मतगणना के बाद अजय वर्मा को 100 वोट मिले और इंद्रेश यादव को 41 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। 59 वोटों से अजय वर्मा को विजयी घोषित किया गया। चार मत अवैध निकले।
DM ने दिया प्रमाण पत्र
परिणाम घोषित होने के बाद DM जगदीश प्रसाद ने विजय प्रत्याशी अजय वर्मा को प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश कुमार, एसपी हरीश चंदर, एसडीएम शालिनी प्रभाकर मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा के बीच घर भेजे गए नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा
चुनाव परिणाम के बाद भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की। जनपद में खनन, PWD विभाग के ठेकों के दौरान हुए बवाल से सीख लेते हुए इस बार पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सुरशक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम कर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अजय वर्मा की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु किया तो पुलिस ने अजय वर्मा को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर पर छोड़ा।
Post A Comment:
0 comments: