लखनऊ। यूपी के गोरखपुर स्थित BRD Medical College में मासूमों के मरने का सिलसिला जारी है। दिमागी बुखार से पीड़ित चार साल के एक और बच्चे की मौत हो गई। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा संडे को गोरखपुर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान UPCM ने कहा कि इंसेफेलाइटिस बीमारी की लड़ाई वह लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं। मुझसे अधिक बच्चों के मामले में कोई संवेदनशील नहीं होगा।
गोरखपुर की घटना को लेकर चिंतित हैं PM
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर की घटना को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने मुझसे बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को उन्होंने विशेष तौर पर केंद्र से भेजा है।
इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ उनकी लड़ाई अब और तेज होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद चार बर वह BRD Medical Coolege आ चुके हैं। नौ अगस्त को भी मैं आया था। वर्ष 1996-97 से इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को लड़ रहा हूं। उन बच्चों के लिए मुझसे ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं हो सकता। मैं इंसेफेलाइटिस के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ा। मुख्यमंत्री योगी इस दौरान भावुक भी हुए।
चीफ सेकेट्री की अध्यक्षता में हो रही है जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चीफ सेकेट्री की अध्यक्षता में BRD Medical College में मरे बच्चों के मामले में कमेटी जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा। कमेटी मौत की सही वजह को सामने लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि गोरखपुर में फुल फ्लैज्ड वायरस रिसर्च सेंटर होना चाहिए। इसके लिए हमने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है। उनकी तरफ से एक पहल भी हुई है।
Post A Comment:
0 comments: