RAJA KATIYAR
कन्नौज। श्रावण माह के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर आयोजित गंगा मइया की “महाआरती” में सैकड़ों भक्तों कै सैलाब उमड़ पड़ा। कन्नौज के मेंहदी घाट पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति की तरफ से आयोजित इस “महाआरती” से पहले शास्त्री देवानंद की तरफ से मां गंगा के इतिहास को गाकर सुनाया गया। हरदोई से आए कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से कृष्णलीला का वर्णन किया।
कार्यक्रम आयोजक सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति ने जिस उद्देश्य से महाआरती की शुरुआत कराई थी, वह अभी पूरा नहीं हो सका है। श्रीयादव ने कहा कि मां गंगा के नाम पर राजनीति हो रही है। मां गंगा के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन गंगा मइया अब भी मैली हैं। गंगा के नाम पर राजनीति करने वालों को गंगा में स्नान करने पर शर्म आती है।
महाआरती में ब्लाक प्रमुख नीलू यादव, अवधेश दुबे, अनुज मिश्रा (कक्का), हरिओम तिवारी, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, अनुराग मिश्रा, धर्मेंद्र, कुत्तू पांडेय, अरविंद प्रधान, विपिन यादव, जयेश, शशिकांत प्रधान, संजीव मिश्रा, देवराज यादव, कल्पना यादव, कुसुम यादव, योगेंद्र यादव, बापू कटियार, हरीपाल राजपूत समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
कन्नौज। श्रावण माह के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर आयोजित गंगा मइया की “महाआरती” में सैकड़ों भक्तों कै सैलाब उमड़ पड़ा। कन्नौज के मेंहदी घाट पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति की तरफ से आयोजित इस “महाआरती” से पहले शास्त्री देवानंद की तरफ से मां गंगा के इतिहास को गाकर सुनाया गया। हरदोई से आए कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से कृष्णलीला का वर्णन किया।
कार्यक्रम आयोजक सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने आए हुए श्रद्धालुओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति ने जिस उद्देश्य से महाआरती की शुरुआत कराई थी, वह अभी पूरा नहीं हो सका है। श्रीयादव ने कहा कि मां गंगा के नाम पर राजनीति हो रही है। मां गंगा के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन गंगा मइया अब भी मैली हैं। गंगा के नाम पर राजनीति करने वालों को गंगा में स्नान करने पर शर्म आती है।
महाआरती में ब्लाक प्रमुख नीलू यादव, अवधेश दुबे, अनुज मिश्रा (कक्का), हरिओम तिवारी, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, अनुराग मिश्रा, धर्मेंद्र, कुत्तू पांडेय, अरविंद प्रधान, विपिन यादव, जयेश, शशिकांत प्रधान, संजीव मिश्रा, देवराज यादव, कल्पना यादव, कुसुम यादव, योगेंद्र यादव, बापू कटियार, हरीपाल राजपूत समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: