Manjar Iqbal
जालौन। बुन्देलखंण्ड के जालौन जनपद स्थित कुठौंद थाना क्षेत्र में पत्नी से झगड़ने के बाद फौजी बदन सिंह ने कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है। फौजी कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। पुलिस के मुताबिक पहली बीवी के खुदकुशी करने के बाद बदन सिंह ने पांच महीना पहले ही दूसरी शादी उपासना से की थी।
परिजनों और मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया कि बदन सिंह स्वभाव से काफी गुस्सैल था। तीन महीना पहले ही उसने लाइसेंस बनवाने के बाद पिस्टल खरीदी थी। राखी त्योहार के चलते पत्नी उपासना का भाई भी घर पर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
जिसके बाद बदन सिंह ने कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल निकाल अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलते ही चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले और परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक पहली पत्नी के बच्चे अपने ननिहाल में रहते हैं। बदन सिंह की मौत के बाद उसके बूढ़े माता-पिता का आखिरी सहारा छिन जाने से गांव में मातम का माहौल है।
Post A Comment:
0 comments: