Manjar Iqbal
जालौन। यूपी के बुन्देलखंड स्थित जालौन जनपद में फ्राइ-डे को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता और बहन को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने झांसी रेफर किया है। मौका-ए-वारदात पर पुलिस को हमले में प्रयुक्त तमंचा भी मौके पर पड़ा मिला। किशोरी की मां ने मकान मालिक के बेटे पर सनसनीखेज हत्याकांड का आरोप मढ़ा है। जबकि प्रत्यक्षदर्शी और मौका-ए-वारदात के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

झांसी SDM ऑफिस से आतंकी कनेक्शन, सेना के सीक्रेट लीक, ATS ने स्टेनो को किया Arrest

उरई कोतवाली के रामनगर में लक्ष्मी मंदिर के पास दयाशंकर परिवार के साथ रमेश खरे के मकान में दो साल से रह रहे हैं। दयाशंकर के घर पर शाम को अचानक गोलियां चलीं तो सनसनी फैल गई। फायरिंग सुनकर स्थानीय लोग दौड़े। मोहल्ले के लोगों को दयाशंकर की बेटी दीपाली (16) की मौके पर लाश मिली। जबकि खून से लथपथ हालत में दूसरी बेटी और दयाशंकर पड़े मिले। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। सभी को वाहन के जरिए अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दीपाली को मृत घोषित कर दिया। जबकि दयाशंकर और उसकी दूसरी बेटी अंशिका को गंभीर हालत में झांसी के लिए रेफर किया गया।

नया नहीं, पुराना है हुजूर ! PAK खुफिया ISI और Jhansi-Kanpur का “कनेक्शन”


पुलिस के इंट्रोगेशन में दयाशंकर की बीवी शशि ने मकान मालिक के बेटे पर गोली मारने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकला। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोली दयाशंकर ने स्वयं बेटियों और खुद को मार ली। फिलहाल पुलिस ने मौके पर मिले आला कत्ल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।
वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पूरे मामले में प्रेम-संबधों के बाबत भी छानबीन की जा रही है। माना जा रहा है कि दयाशंकर ने बेटियों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली।

“यूपी में बैन होगा गुटखा, सील होंगी सभी फैक्ट्रियां”
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: