RAJA KATIYAR
कन्नौज। लंबे समय से इत्रनगरी कन्नौज में चल रहे शराब में “मिलावट के खेल” पर लगातार दूसरे दिन भी दिन प्रशासन की “चाबुक” चली। SDM तिर्वा शालिनी प्रभाकर और क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव की अगुवाई में टीम ने मॉडल शॉप समेत अंग्रेजी शराब की चार दुकानों पर छापे की कार्रवाई करते हुए ताला “जड़” दिया। टीम ने एक अन्य से भी सैंपल लेकर उसे टेस्टिंग के लिए भेजा है। प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी से शराब में “मिलावट का खेल” कर रहे माफिया में खलबली मची है। हालांकि प्रशासन अभी तक इस खेल के मॉस्टर माइंड तक नहीं पहुंच सका है। सूत्रों की मानें तो माफिया की जड़ें काफी गहरी हैं। बताया जाता है कि माफिया की पकड़ के सत्ता के गलियारे तक रहती है, फिर सरकार चाहे जो हो।
शनिवार को SDM शालिनी प्रभाकर, क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव और आबकारी निरीक्षक महेंद्र कौशल ने कस्बे में शराब दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। ठठिया रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी यह टीम पहुंची। टीम ने यहां पर शराब में गड़बड़ी की आशंका के चलते सैंपल लेकर सील किया।
इसके बाद तिर्वागंज में खैरनगर रोड पर स्थित अनंत कृष्ण अग्निहोत्री की मॉडल शॉप पर छापा मारा। यहां पर लाइसेंस नहीं मिला। स्टॉक रजिस्टर भी नहीं मिला। रमेश चंद्र कटियार की अंग्रेजी शराब की दुकान पर स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। यहां नवीनीकरण लाइसेंस भी नहीं था। इसके साथ सुनील कुमार की बियर शॉप तिर्वागंज पर स्टॉक रजिस्टर तो मिला लेकिन लाइसेंस नहीं मिला। तहसील के पीछे स्थित बियर शॉप पर भी छापा मारा। यहां पर भी गड़बड़ी मिली।
इस पर SDM ने चारो दुकानों पर ताला लगा दिया। साथ ही SDM ने दुकानदारों को ताकीद देते हुए 24 घंटे में अभिलेख तलब करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कागजात न दिखाने वालों की दुकानें सील कर दी जाएंगी। साथ ही सख्त लहजे में कहा कि “मिलावट का खेल” कर रहे शराब दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की “चाबुक” चलने के बाद मिलावट के खेल में शामिल शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप का माहौल है।
Post A Comment:
0 comments: