लखनऊ। यूपी के अतिसंवेदनशील जिलों में एक अलीगढ़ में जुमें की नमाज के बाद भीड़ ने अचानक बवाल शुरु कर दिया। बवाल कर रहे लोगों ने पुलिस टीम को भी नहीं बख्शा। पथराव के बाद भगदड़ मची तो पुलिस को मजबूरी में लाठीचार्ज करना पड़ा। हमले में दो थानेदार और एक सब इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक नकाब ओढ़े लोगों ने पत्थरबाजी शुरु की। घटना जनपद के गांधी पार्क थाना क्षेत्र की है। तनाव के मद्देनजर अफसरों ने भारी पुलिस बल की तैनाती की है।
रक्षा बंधन के दिन सगे भाइयों का हुआ था मर्डर
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में रक्षाबंधन के दिन जरा सी बात पर दो भाइयों की हत्या कर दी गई थी। घटनाक्रम के मुताबिक मोहल्ला सराय बैरागी निवासी बब्बू और उसका छोटा भाई हबीब का परिवार एक ही मकान में रहता है। हबीब की बेगम का कई साल पहले इंतकाल हो चुका है।
इनके छह बेटे सोनू, वसीम, काले, निक्की, आशू और सलीम बब्बू के साथ ही रहते थे और ताऊ के साथ एरिया में ही साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोले हैं। मोहल्ले में ही कचौड़ी बिक्रेता चंदनियां, क्वार्सी निवासी सुरेश माली ने किराए पर गोदाम ले रखा है।
संडे की शाम सुरेश और वसीम के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई। परिजनों का आरोप है कि मंडे को सुरेश घर से वसीम को बुलाकर ले गया। वहां भी दोनों के बीच मारपीट हुई। इस बीच वसीम का छोटा भाई आशू भी पहुंच गया। दोनों भाइयो से खुद को घिरा देख सुरेश ने लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां दागीं। बताया जा रहा है कि सुरेश ने दोनों भाइयों पर पिस्टल के मैग्जीन की पूरी गोलियां ही खाली कर दीं। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई को लेकर फूटा आक्रोश
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में शुरु से ही ढुलमुल रवैया अपनाए रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध का कार्यक्रम था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो फोर्स की तैनाती की गई। बताया जा रहा है कि नमाज के बाद कुछ युवकों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर पथराव शुरु कर दिया। अचानक पथराव होने से पुलिस कुछ देर के लिए बैकफुट पर आ गई।
लेकिन भीड़ के उपद्रव को देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पथराव में थाना प्रभारी जबा अमित कुमार यादव, देहली गेट थाना प्रभारी अनुज कुमा और सब इंस्पेक्टर राजकुमार का सिर फूट गया। बवाल के बाद मौके पर पहुंचे SSP ने तनाव के मद्देनजर RAF की तैनाती की है।
Post A Comment:
0 comments: