हरियाणा। हरियाणा में खट्टर सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश बीजेपी प्रेसीडेंट सुभाष बराला के लड़के विकास बराला पर IAS की बेटी से छेड़छाड़ और सरेराह अगवा करने की कोशिश का मामला ठंडा भी नहीं हो पाया था कि एक और BJP लीडर के कारनामें ने खट्टर सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।
https://twitter.com/ANI_news/status/894464299074179072
हरियाणा के BJP लीडडर दर्शन नागपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है कि कार में टक्कर लगने के बाद उन्होंने एंबुलेंस को रोक लिया। जिसकी वजह से एंबुलेंस में बैठे मरीज को सही समय पर समुचित इलाज नहीं मिला और उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि बीजेपी नेता ने करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस को रोके रखा। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।
https://twitter.com/ANI_news/status/894465163897692161
वहीं, दूसरी तरफ एंबुलेंस में दम तोड़ने वाले मरीज नवीन के परिजन और एंबुलेंस का चालक सोनू BJP लीडर दर्शन नागपाल को ही मौत के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। पीड़ित परिवार ने दर्शन नागपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Post A Comment:
0 comments: