इलाहाबाद। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तमाम ताकीदों के बाद भी BJP के विधायक अपने गलत आचरण को नहीं सुधार रहे। सत्ता के मद में चूर भाजपा के जनप्रतिनिधि तमाम हिदायतों के बाद भी सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी की संगम नगरी इलाहाबाद का है।
यहां से BJP के MLA हर्षवर्धन बाजपेयी पर एक दारोगा को धमकी देने और गाली-गलौच कर दबंगई दिखाने का आरोप लगा है।
घटनाक्रम के मुताबिक इलाहाबाद के दारागंज में एक बालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का-जाम किया। खबर मिलने पर विधायक हर्ष वर्धन बाजेपेयी भी पब्लिक के स्पोर्ट में वहां पहुंचे।
आरोप है कि पब्लिक के सामने ही विधायक ने दरोगा को अपशब्द बकते हुए काफी देर तक जलील किया। दरोगा का आरोप है कि विधायक ने उसे धमकी भी दी। विधायक के गलत व्यवहार से आहत दरोगा ने मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अफसरों एसपी और सीओ से की।
दरोगा की शिकायत पर अफसरों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी के पिता अशोक बाजपेयी कद्दावर नेता होने के साथ प्रदेश के मंत्री भी रह चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: