नई दिल्ली। हरियाणा BJP प्रेसीडेंट सुभाष बराला के बेटे पर IAS अफसर की बेटी का पीछा करने और छेड़छाड़ कर अगवा करने की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हरियाणा BJP के Vice-President रामवीर भट्टी ने प्रकरण पर काफी विवादास्पद बयान दिया है।
रामवीर भट्टी ने पीड़िता को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा है कि (Mid-Night) रात करीब 12 बजे लड़की बाहर क्यों गई थी ? यह बयान उन्होंने अंग्रेजी न्यूज चैनल CNN News 18 से बात करते हुए कही।
भट्टी ने सवा किया कि लड़की रात को क्या लेने के लिए घर से निकली थी ? उन्होंने कहा कि उसके साथ जो घटना हुई है उसकी मैं निंदा करता हूं लेकिन साथ में यह भी कहता हूं कि लड़की मध्य-रात्रि को घर से बाहर क्या कर रही थी ? उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता को अपनी बेटी का ध्यान रखना चाहिए।
9 में से 6 CCTV की फुटेज गायब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के जिस इलाके में लड़की का पीछा किया गया था, उस एरिया में लगे 9 CCTV कैमरों में से 6 कैमरों की फुटेज गायब है।
वहीं, दूसरी तरफ इस वारदात के बाद सुभाष बराला के खिलाफ BJP के अंदरखाने से भी आवाज बुलंद होने लगी है। कुरुक्षेत्र से BJP सांसद राज कुमार सैनी ने सुभाष बराला से इस्तीफा मांगा है।
BJP सांसद ने मांगा बराला से इस्तीफा
BJP सांसद राज कुमार सैनी ने कहा है कि चंडीगढ़ में कथित तौर पर हुई घटना में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा BJP प्रेसीडेंट सुभाष बराला को नैतिक आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि नशे में ड्राइवरिंग और किसी युवती का पीछा करना बेहद गंभीर अपराध है। यदि कोई नेता अपने परिवार के सदस्यों को महिलाओं की सुरक्षा पर संवेदनशील नहीं कर सकता तो उन्हें सार्वजनिक जीवन से दूर रहना चाहिए। सैनी ने कहा कि इस घटना ने BJP सरकार के ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान का मजाक बन रहा है।
ये है पूरा मामला ?
हरियाणा के सीनियर IAS अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फ्राइ-डे की नाइट जब वह चंडीगढ़ सेक्टर 7 से अपने घर की तरफ लौट रही थी तो दो लड़के SUV कार से मेरा पीछा करने लगे। इसके बाद मुझे अपनी गाड़ी सेक्टर 26 की तरफ ले जानी पड़ी। हालात को भांपकर मैने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लेकिन तब तक पीछा कर रहे लोगों ने उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। आरोप है कि पीछे की सीट से एक शख्स उतरा और कार की विंडो पर जोर से हाथ मार गेट खोलने की कोशिश की।
बकौल वर्णिका मैंने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर कुछ पुलिसवाले दौड़कर आए और SUV वालों को पकड़ा। आरोप है कि दोनों लड़कों ने करीब 6 किलोमीटर तक पीछा किया।
तमाम सवालों के घेरे में है पुलिस
पुलिस ने वर्णिका कुंडू की मदद भी की और आरोपी विकास बराला को मौके से Arrest भी कर लिया लेकिन बाद में उसे जमानत भी दे दी गई।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पहले IPC की धारा 354 D और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन कुछ ही घंटों में मामले में धारा 341, 365 और 511 को जोड़ दिया। तीसरी बार सिर्फ धारा 341 को ही जोड़ा गया। इतनी तेजी से धाराओं में बार-बार बदलाव से जब चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठने लगा तो कहा गया कि धारा 365 और 511 के लिए कानूनी राय ली जाएगी।
CCTV फुटेज गायब होने की कांग्रेस ने की निंदा
कांग्रेस पार्टी ने मंडे को चंडीगढ़ में हुई छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए BJP पर आरोप लगाया कि चंडीगढ़ प्रशासन पर सुभाष बरला के बेटे को बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “अबह यह साफ हो चुका है कि BJP के हरियाणा चीफ के बेटे को हर संभव बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब एक नई चीज यह सामने आई है कि जिन रास्तों पर वारदात हुई वहां के 6 CCTV कैमरा खराब मिले। उस रास्ते के 6 CCTV सीसीटीवी कैमरा अचानक कैसे खराब हो गया ? यह सब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के बेटे को बचाने के लिए किया जा रहा है."
CM खट्टर भी बराला के बचाव में उतरे
वहीं, इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा BJP प्रेसीडेंट के समर्थन में अपना बयान दिया है। बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के ऊपर भी कार्रवाई करने की विपक्ष की मांग पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बेटे की गलती के लिए बीजेपी नेता को सजा नहीं दी जा सकती।
Post A Comment:
0 comments: