YOGESH TRIPATHI

कानपुर। उत्तर प्रदेश के आतंकविरोधी दस्ते (ATS) को गुरुवार एक बड़ी सफलता हाथ लगी। ATS ने यूपी की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जनपद उन्नाव में दबिश देकर बब्बर खालसा के खूंखार उग्रवादी जसवंत सिंह उर्फ काला को Arrest कर लिया। खुफिया सूत्रों की मानें तो यह गिरफ्तारी उन्नाव के सोहरामऊ स्थित भल्ला फार्म हाउस से की गई। काला लंबे समय से अपनी पहचान को छिपाकर यहां पर रह रहा था।

पंजाब का रहने वाला है उग्रवादी काला
ATS की गिरफ्त में आया खूंखार उग्रवादी जसवंत सिंह उर्फ काला पंजाब प्रांत के जिला मुख्तसर के सदर कोतवाली स्थित सोने वाला गांव का निवासी है। पंजाब पुलिस को काला की लंबे समय से तलाश थी।

बलवंत ने उगला ATS को राज

24 घंटा पहले अरेस्ट किए गए बलवंत सिंह से जब खुफिया इकाइयों ने इंट्रोगेशन किया तो उसने जसवंत सिंह उर्फ काला के बाबत जानकारी दी। बलवंत ने ATS को बताया कि जसवंत सोहरामऊ स्थित भल्ला फार्म हाउस में लंबे समय से छिपकर रह रहा है। बलवंत की बातों पर यकीन कर ATS के SP राजेश साहनी की अगुवाई में टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

बेअंत सिंह के हत्यारों का बेहद करीबी है काला

खुफिया सूत्रों की मानें तो उन्नाव में पकड़ा गया बब्बर खालसा का उग्रवादी जसवंत सिंह उर्फ काला पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारोपित जगतार सिंह हवारा का बेहद करीबी सिपहसलार रहा है। जगतार सिंह हवारा ने ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की थी।

कई राज्यों की Police को थी काला की “तलाश”

जसवंत सिंह उर्फ काला बेहद खूंखार उग्रवादी है। उस पर पंजाब समेत कई प्रांतों में मुकदमें पंजीकृत हैं। सभी मुकदमों में वह लंबे समय से Wanted था।

उन्नाव में अरेस्ट किए गए जसवंत सिंह उर्फ काला का अपराधिक इतिहास एक नजर में।

● वर्ष 2016 में थाना हनुमानगढ़ राजस्थान में हत्या की, अब भी Wanted
● वर्ष 2016 में थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट पंजाब से हत्या के मामले में Wanted
● वर्ष 2017 में थाना मुकंदपुर नवांशहर पंजाब से समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम के मामले में Wanted

● 2005 में यह पंजाब के मुख़्तसर से आर्म्स एक्ट और अन्य आरोप में जेल जा चुका है।
● 2008 में यह दिल्ली के मोदी कॉलोनी से आर्म्स एक्ट एवं देशद्रोह मामले में जेल जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश आतंक विरोधी दस्ते (ATS) अब जसवंत सिंह उर्फ काला व बुधवार की शाम को पकड़े गए बलवंत सिंह को देर शाम तक कोर्ट में पेश कर सकती है। ATS के IG असीम अरुण ने जसवंत सिंह उर्फ काला को अरेस्ट करने वाली टीम टीम के इंसेप्क्टर अविनाश चंद्र मिश्र, SI हिमांशु निगम, SI अरविंद सिंह, कांस्टेबल अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह एवं बालेंद्र सिंह सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: