RAJA KATIYAR
कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज में प्रशासनिक अफसरों और ARTO की तरफ से अभिवावकों, गाड़ी मालिकों और ड्राइवरों को जागरूक करने का अभियान “थोथा चना बाजे घना” साबित हो रहा है। तमाम अभियान के बाद भी चालक और दबंग वाहन मालिक स्कूल प्रबंधतंत्र की मिलीभगत से नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर आमादा हैं। कन्नौज के तिर्वा में सघन चेकिंग अभियान पर निकले कन्नौज ARTO मोहम्मद हसीब ने उस समय अपना माथा पकड़ लिया, जब एक स्कूली वैन में उनको ठूंसकर बैठाए गए 32 नौनिहाल मिले।
कुम्हालए चेहरों को देख ARTO ने लगाई फटकार
चेकिंग के दौरान ARTO ने स्कूली वैन को रोका। ड्राइवर से जब पीछे के दरवाजे खुलवाए तो अंदर का नजारा देख वह दंग रह गए। वैन के अंदर एक के ऊपर एक 32 स्कूली बच्चे बैठे मिले। सभी सहमें थे, कोई स्कूली बैग की डोर हाथ में पकड़े था तो किसी का बैग पैरों के नीचे था। हद तो तब हो गई जब पीछे की डिग्गी में भी आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बैठे मिले। सभी बच्चे क्षेत्र के चर्चित स्कूल के बताए जा रहे हैं।
मानक और मापदंड का पालन न करने पर ARTO ने सीज की गाड़ी
मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ और मापदंड न पूरा करने वाले चालक को पहले तो ARTO ने मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। इसके बाद लिखापढ़ी कर गाड़ी सीज कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी ARTO कई स्कूली वाहन चालकों पर एक्शन ले चुके हैं। समय-समय पर अपील कर उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के साथ जनपद के अभिवावकों और वाहन मालिकों को ट्रैफिक के नियम और कायदे का पाठ भी पढ़ाया लेकिन चालक और वाहन मालिक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ARTO ने कहा कि चेकिंग के अभियान में वह और भी सख्ती लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालक, मालिक और स्कूल प्रबंधन की तरफ मिलीभगत से ट्रैफिक के नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है, जिसे वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: