लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में शानदार करने वाले तीन IAS अफसरों को यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। संगम नगरी इलाहाबाद में आयोजित गंगा ग्राम सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने ईमानदारी और अपने अनूठे कार्यों के लिए चर्चित IAS अफसर बी. चंद्रकला का खुले में शौच से मुक्त अभियान में शानदार Work के लिए सम्मानित कर 50 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया।
सफलता पूर्वक चलाया खुले में शौच से मुक्त अभियान
मेरठ और बिजनौर में DM के पद पर रहते हुए बी. चंद्रकला ने शासन की तरफ से संचालित किए जा रहे खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत दोनों जनपदों में काफी बड़ा अभियान चलाया। उनके परिश्रम का नतीजा यह रहा कि यह अभियान आंदोलन में तब्दील हो गया। जनपद के लोगों ने इसमें काफी भागीदारी दिखाई।
सुबह 4 बजे से देर रात तक चलता था अभियान
मेरठ में तैनाती के दौरान बी. चंद्रकला का यह अभियान सुबह चार बजे से लेकर लेकर देर रात तक चलता था। उनके काम को लेकर काफी सराहना हुई। उनकी वर्तमान तैनाती पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में डिप्टी सेकेट्री के पद पर है। सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाली बी.चंद्रकला यूपी नहीं बल्कि देश की कापी पॉपुलर अफसर हैं।
Facebook पर हैं 80 लाख से अधिक फॉलोवर्स
IAS अफसर बी. चंद्रकला के Facebook पर 80 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। जो देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तमाम मंत्रियों के फॉलोवर्स से काफी अधिक है। twitter पर भी लाखों फॉलोवर्स हैं। ।
इनको भी किया गया सम्मानित
बी. चंद्रकला के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर की तत्कालीन DM कंचन वर्मा को भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया। कंचन वर्मा को Prime Minister की तरफ से भी पुरस्कार मिल चुका है। फिलहाल वह इन दिनों गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। उनके साथ शामली के तत्कालीन जिलाधिकारी सुजीत कुमार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। सुजीत कुमार इन दिनों देवरिया के जिलाधिकारी हैं।
समारोह में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय सचिव परमेश्वरन अय्यर भी मौजूद रहे।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: